– हादसे के बाद चालक फरार, पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त किया, शव पोस्टमार्टम को भेजा।
सीतापुर। मंगलवार भोर सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसा इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के नौवामहमूदपुर गांव के पास उस समय हुआ, जब गांव निवासी आकाश बाजपेई रोज की तरह सुबह टहलने निकले थे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर गिर पड़े।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजन आनन-फानन में घायल आकाश को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार शुरू होने से पहले ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के समय ट्रैक्टर-ट्राली पर ओवरलोड खाद लोड थी।
चालक तेज गति से वाहन चला रहा था। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि ट्रैक्टर-ट्राली पूरी तरह ओवरलोड थी, जिसके कारण वाहन पर नियंत्रण नहीं रह सका और यह हादसा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी चालक की तलाश जारी है। गांव में हुए इस हादसे से ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों ने ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग की है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



