spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Sunday, January 11, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSनहीं सहेंगे अत्याचार, नकली दवाओं का होगा बहिष्कार

नहीं सहेंगे अत्याचार, नकली दवाओं का होगा बहिष्कार

-

उत्तर प्रदेश रिटेल केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की बैठक में लिया गया निर्णय


शारदा रिपोर्टर मेरठ। ना नकली दवा बिकने देंगे, ना दवा कंपनियों का अत्याचार सहेंगे। यह कहना है उत्तर प्रदेश रिटेल केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के सदस्यों का। सोमवार को रिटेल केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने एक प्रेसवार्ता की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि, 15 दिसंबर को मेरठ में प्रदेशभर के केमिस्ट प्रतिनिधियों का भव्य सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य नकली दवाओं पर सख्त कार्रवाई और बड़ी दवा कंपनियों के बढ़ते मनमाने रवैये पर अंकुश लगाना रहेगा। गोपाल अग्रवाल ने कहा कि एसोसिएशन के सदस्य सरकार और विभागीय अधिकारियों को हर संभव सहयोग देगें। ताकि, कोई भी नकली दवा बाजार में न बिक सके।
उन्होंने जोर देकर कहा कि, ‘ना तो नकली दवा बिकने देंगे और ना ही निमार्ताओं के अत्याचार को सहेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने दवा कंपनियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, बड़ी कंपनियां दवा विक्रेताओं के कमीशन में मनमाने तौर पर कटौती कर देती हैं और एक्सपायरी ब्रेकेज के क्लेम को बहानेबाजी कर खारिज कर देती हैं।

उन्होंने साफ चेतावनी दी कि, 15 दिसंबर को होने वाले सम्मेलन में उन कंपनियों के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे, जिन्होंने दवा विक्रेताओं के हितों से खिलवाड़ किया है। उन्होंने दावा किया कि, जीएसटी स्लैब में बदलाव के दौरान भी कई दवा कंपनियों ने बड़ा खेल खेला। 12 प्रतिशत जीएसटी दर लागू रहते हुए 22 सितंबर से पहले विक्रेताओं को एक प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट का लालच देकर उन्हें झांसे में डाला गया। जिससे अनेक केमिस्टों को पूंजीगत नुकसान झेलना पड़ा।

उन्होंने कहा कि, इस खेल में दवा विक्रेताओं के एक संगठन ने बिचौलिये की भूमिका निभाई थी। वहीं, एसोसिएशन के मेरठ जिला अध्यक्ष अतुल शर्मा, चेयरमैन रविंद्र दुग्गल, महामंत्री अरुण शर्मा और कोषाध्यक्ष राम अवतार ने बताया कि, सम्मेलन की तैयारियों तेजी से चल रही हैं। यह आयोजन दवा व्यापारियों के हक की निर्णायक आवाज बनेगा। उन्होंने कहा कि, सम्मेलन के बाद ऐसे सभी निमार्ता और वितरक जो दवा व्यापारियों का शोषण या नकली दवाओं का कारोबार करते हैं, उन्हें बेनकाब कर ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।
प्रेसवार्ता में गोपाल अग्रवाल, अतुल मोहन शर्मा, रविंद्र दुग्गल, अरुण शर्मा, रामअवतार तोमर आदि मौजूद रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts