शारदा रिपोर्टर मेरठ। गढ़ गंगा के घाट पर कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला शुरू हो गया है। मुख्य स्नान पर्व 5 नवंबर को होना है, लेकिन उससे पहले ही श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रोडवेज ने बसों के फेरे बढ़ा दिए हैं। मेरठ के भैंसाली और सोहराबगेट बस अड्डों से हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर और मवाना क्षेत्र के मखदूमपुर गंगा मेले के लिए अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं।
गढ़मुक्तेश्वर और मखदूमपुर दोनों ही स्थानों पर हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचते हैं। मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सहित कई राज्यों से लोग यहां गंगा स्नान के लिए आते हैं। अपने निजी वाहनों के साथ-साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु रोडवेज बसों से भी यात्रा करते हैं।
मेरठ रीजन के आरएम संदीप नायक ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सोहराबगेट, भैसाली, मवाना और गढ़मुक्तेश्वर बस अड्डों पर 24 घंटे बस सेवा उपलब्ध कराई गई है। एक नवंबर से ही अतिरिक्त बस बेड़ा तैयार कर लिया गया है। आरएम के अनुसार बसों की कोई कमी नहीं है और सभी अड्डों पर पर्याप्त संख्या में वाहन लगाए गए हैं। जिला पंचायत मेरठ की ओर से मवाना के मखदूमपुर में गंगा किनारे कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला लगाया जा रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने बताया कि शनिवार दोपहर मेले का शुभारंभ किया जाएगा। इस बार मेले को भव्य रूप दिया जा रहा है। प्रशासन ने सुविधा के लिए यातायात, सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए हैं ताकि गढ़मुक्तेश्वर और मखदूमपुर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।