Thursday, October 30, 2025
HomeAccident NewsMeerut Accident News: बाइक सवार की विद्युत पोल से टकराकर मौत

Meerut Accident News: बाइक सवार की विद्युत पोल से टकराकर मौत

– बिजनौर के मोहल्ला इमामबाड़ा का निवासी, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। गुरुवार सुबह की बहसुमा बाईपास पर ग्राम तिगरी के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार की पोल से टकराने के बाद मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बिजनौर जिले के अकबराबाद कस्बे के मोहल्ला इमामबाड़ा निवासी फईम पुत्र नसीमूहीन के रूप में हुई। यह पहचान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना में चिकित्सकों ने ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर की।

राहगीरों की सूचना पर 1033 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और शव को मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मवाना खुर्द पुलिस चौकी के दरोगा संजय कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेरठ मोर्चरी भेज दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरूवार सुबह बाइक सवार तेज गति से आ रहा था। रास्ते में सामने से आते एक वाहन को बचाने में वह सड़क से नीचे कच्ची पटरी पर उतर गया और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पोल से टकरा गया। युवक ने हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ था। पोल से टकराने के बाद युवक का सिर पहले विद्युत पोल और उसके बाद सड़क से टकराया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments