Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutडीएनए सैंपल से होगी हिस्ट्रीशीटर की पहचान

डीएनए सैंपल से होगी हिस्ट्रीशीटर की पहचान

– सरताज का शव सड़ी-गली हालत में मिला था, एक माह में आएगी रिपोर्ट

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मुंडाली में हिस्ट्रीशीटर सरताज के शव की पहचान को लेकर पुलिस को संदेह है। इस संबंध में पुलिस ने बुधवार को सरताज के भाई का डीएनए सैंपल लिया है। परिजनों के मुताबिक, रिपोर्ट एक महीने बाद आएगी, जिससे शव की वास्तविक पहचान स्पष्ट हो सकेगी।

सरताज का अत्यधिक सड़ा-गला शव 14 अक्टूबर की रात हापुड़-मेरठ जिले के सीमावर्ती जंगल में मिला था। शव की स्थिति के कारण पुलिस को उसकी पहचान पर संदेह था। परिजनों ने केवल कपड़ों के आधार पर शव की पहचान सरताज के रूप में की थी, जिससे पुलिस संतुष्ट नहीं थी। इसी वजह से डीएनए टेस्ट कराना आवश्यक समझा गया।

पुलिस ने डीएनए टेस्ट के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी। सरताज के शव से डीएनए सैंपल पहले ही ले लिया गया था। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद, पुलिस ने बुधवार को सरताज के भाई वकील का डीएनए सैंपल लिया।

इस मामले में परिजनों ने जिसोरा गांव के नौ लोगों के खिलाफ अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस अभी तक इस मामले में कोई ठोस जानकारी हासिल नहीं कर पाई है।

थाना प्रभारी रामगोपाल सिंह ने बताया कि शव की पहचान पर संदेह बना हुआ है। उन्होंने कहा कि डीएनए रिपोर्ट आने के बाद यदि शव सरताज का निकलता है, तो आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments