– गढ़मुक्तेश्वर में बृजघाट के बलवापुर गांव में हुआ हादसा।
हापुड़। बृजघाट के गांव बलवापुर में गुरुवार सुबह एक बेकाबू कैंटर किराना दुकान में जा घुसा। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। बृजघाट के पलवाड़ा रोड के गांव बलवापुर की है जहां आज गुरुवार को सुबह लगभग 7 बजे की सुबह रद्दी से भरी एक तेज रफ्तार कैंटर अनियंत्रित होकर एक किराना की दुकान से जा टकराई।
कैंटर के दुकान से टकराते ही मौके पर खड़े लोगों में हड़कंप पहुंच गया लेकिन इस दौरान गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और चालक को पकड़ लिया और कैंटर को दुकान से हटवा कर साइड में लगवाया।
इस हादसे में जहां दुकान में लगी लोहे की जाली की वजह से ये बड़ा हादसा टला तो कैंटर का भी आगे का शीशा टूट गया। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय दुकानदार कैलाश अपनी दुकान खोलने पहुंचा था तभी यह घटना हो गई बताया जा रहा है।
ट्रक चालक अंकुश जयपुर से सियान से पलवाड़ा मार्ग के रास्ते चांदपुर जा रहा था और कैंटर में रद्दी भरी हुई थी ग्रामीणों की माने, तो यह हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार के इंटर के सामने एक आवारा गोवंश आ गया और ट्रक चालक समय पर ब्रेक नहीं लग पाया। इसके बाद कैंटर और नियंत्रित होकर हाईवे किनारे बनी एक दुकान में जा टकराई।
बताया गया कि कैंटर चालक अंकुश जयपुर से स्याना होते हुए पलवाड़ा मार्ग से चांदपुर जा रहा थाकैंटर में रद्दी भरी हुई थी।
ग्रामीणों के अनुसार, हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार कैंटर के सामने अचानक एक आवारा गोवंश आ गया। चालक समय पर ब्रेक नहीं लगा पाया जिससे कैंटर अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे बनी दुकान में जा टकराया।

