– अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार।
शामली। झिंझाना पुलिस ने गुरुवार को एक मुठभेड़ के बाद अंतर्राज्यीय चैन स्नैचर सूरज को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में की गई फायरिंग के दौरान आरोपी को पकड़ा। मौके से एक अवैध तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में कुछ अंतर्राज्यीय चैन स्नैचर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। इस पर पुलिस ने ग्राम अजीजपुर के पास चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर रामनगर की ओर कच्चे रास्ते पर भागने लगे।
पुलिस ने उनका पीछा किया, जिससे बाइक गिर गई। घेराबंदी करने पर आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। उसका दूसरा साथी जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया।
घायल बदमाश की पहचान शामली के थाना झिंझाना अंतर्गत ग्राम खानपुर कलां निवासी सूरज पुत्र लाखन के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे तत्काल उपचार के लिए सीएचसी ऊन भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, सूरज एक शातिर अंतर्राज्यीय चैन स्नैचर है। उसके खिलाफ विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश), उज्जैन (मध्यप्रदेश), हिसार (हरियाणा) और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में चैन स्नैचिंग के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की विस्तृत जानकारी जुटा रही है।
फरार आरोपी की तलाश में क्षेत्राधिकारी कैराना के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया है। पुलिस द्वारा कॉम्बिंग आॅपरेशन चलाया जा रहा है। बरामदगी में एक अवैध तमंचा, तीन जिंदा और एक खोखा कारतूस (315 बोर) तथा एक बिना नंबर प्लेट की स्पलेंडर मोटरसाइकिल शामिल है।