spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAccident NewsKushinagar Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर तोड़कर मकान की छत से टकराई,...

Kushinagar Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर तोड़कर मकान की छत से टकराई, गाड़ी में सवार सभी छह लोग घायल

-

– कुशीनगर में हाइवे पर हुआ हादसा, गाड़ी पलटी।

कुशीनगर। हाटा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 28 पर नगर पंचायत सुकरौली में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि डेढ़ सौ की रफ्तार से दौड़ रही स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे का डिवाइडर तोड़ती हुई हवा में उछली और सर्विस लेन के किनारे बने एक मकान की छत और बिजली के पोल से टकराकर पलट गई। हादसे के वक्त स्कॉर्पियो में छह लोग सवार थे। सभी लोग कुशीनगर मंदिर से दर्शन कर रात करीब 12 बजे गोरखपुर लौट रहे थे।
तेज धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर बाहर निकले तो देखा कि स्कॉर्पियो पलटी हुई थी। स्थानीय लोगों ने शीशा तोड़कर गाड़ी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। सभी को हल्की-फुल्की चोटें आईं, जबकि बड़ी दुर्घटना टल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए भेज दिया।

सुबह जब गोरखपुर से परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बताया कि हादसा टायर फटने के कारण हुआ। दोनों टायर फटने से गाड़ी बेकाबू हो गई और डिवाइडर तोड़ते हुए मकान व पोल से टकराकर पलट गई। गनीमत रही कि हादसे के समय सड़क पर कोई अन्य वाहन या राहगीर नहीं था, वरना स्थिति भयावह हो सकती थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी की स्पीड करीब डेढ़ सौ किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा रही होगी। हवा में उछलकर मकान से टकराने के बाद भी गाड़ी में बैठे सभी लोग सुरक्षित रहे। लोगों का कहना है कि यदि यह हादसा दिन के समय होता, जब नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज के आसपास स्कूली बच्चों की आवाजाही रहती है, तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने यह भी कहा कि यह गाड़ी बेहद मजबूत थी, क्योंकि इतनी भयंकर टक्कर के बाद भी सभी सवार सुरक्षित हैं। हैरानी की बात यह रही कि गाड़ी का एयरबैग नहीं खुला, लेकिन सभी यात्री खतरे से बाहर हैं। यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही का बड़ा उदाहरण बन गया है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts