– असमोली-रजपुरा मिल पर सीआईएसएफ को किया तैनात, मजदूरों को प्रवेश मिला
संभल। आयकर विभाग की टीम द्वारा संभल में गोयल ग्रुप की चीनी मिलों पर छापामारी 26 घंटे से अधिक समय से जारी है। असमोली और रजपुरा स्थित इन मिलों के मुख्य द्वार पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान तैनात किए गए हैं।
धामपुर बायो आॅर्गेनिक्स यूनिट असमोली और धामपुर शुगर मिल रजपुरा में यह कार्रवाई चल रही है। दिल्ली और लखनऊ से आए आयकर विभाग के 100 से अधिक अधिकारी 60-70 गाड़ियों के काफिले के साथ सुबह 7 बजे पहुंचे थे। मुरादाबाद मंडल के स्थानीय अधिकारियों को इस छापामारी की कोई जानकारी नहीं दी गई थी।
यह छापामारी कथित टैक्स चोरी के संदेह में की जा रही है। कल, 29 अक्टूबर को मजदूरों को मिल में प्रवेश नहीं दिया गया था, लेकिन आज उन्हें अंदर जाने की अनुमति मिल गई है। अधिकारियों के पहुंचने से ग्रामीण, किसान और मिल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया था।
गोयल ग्रुप चीनी, रसायन, इथेनॉल और बिजली सह-उत्पादन के निर्माण और बिक्री में शामिल है। यह समूह हर्बल उत्पादों का भी उत्पादन करता है। धामपुर ग्रुप की चीनी मिलों में बनने वाली चीनी का निर्यात विदेशों में भी किया जाता है।
संभल शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में असमोली शुगर मिल की चीनी की काफी मांग है। स्थानीय दुकानदार अभिषेक कुमार के अनुसार, असमोली चीनी अपनी सफेदी, स्वाद और अच्छी गुणवत्ता के कारण अधिक पसंद की जाती है।
गौरतलब है कि इससे पहले 13 अक्टूबर को संभल में इमरान-इरफान ब्रदर्स के मीट प्लांट, उनके घर और रिश्तेदारों व कर्मचारियों के ठिकानों पर 87 घंटे तक छापामारी चली थी। उस कार्रवाई में 150 से अधिक अधिकारी और पीएसी के जवान शामिल थे।