– भाई के साथ कायमगंज जा रही थी
फर्रुखाबाद। कम्पिल थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक स्कूली बस की टक्कर से बाइक पर सवार 13 वर्षीय छात्रा रिया शाक्य की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा रुदायन रोड पर मानिकपुर गांव के पास हुआ, जब छात्रा अपने भाई के साथ कायमगंज जा रही थी। भैसराना गांव, थाना राजा का रामपुर निवासी नितेश अपनी बहन रिया शाक्य को मोटरसाइकिल पर बैठाकर कायमगंज में अपनी बड़ी बहन के घर जा रहे थे। रुदायन रोड पर मानिकपुर गांव के पास पीछे से आ रही एक स्कूली बस ने ओवरटेक करते समय उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद रिया शाक्य बस के पहिए के नीचे आ गईं, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में शोक छा गया। स्थानीय लोगों ने रुदायन रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया।
रिया शाक्य अपने छह भाई-बहनों में सबसे छोटी थीं। पुलिस ने बी.एच.एल. स्कूल बस को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कम्पिल थानाध्यक्ष कपिल चौधरी ने बताया कि पीड़ित परिवार से तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

