Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: एसएससी एक विकेट से मैच जीता

मेरठ: एसएससी एक विकेट से मैच जीता

मेरठ। विद्या नॉलेज पार्क के क्रिकेट मैदान पर सोमवार को एसएससी और वीसीए के बीच किके्रट मैच खेला गया। जिसमें एसएससी एक विकेट से मैच जीत। वीसीए की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में नौ विकेट के खोकर 156 रन बनाएं जिसमें समर ने 61, कार्तिक ने 16 और अक्ष बैंसला ने 10 रनों का योगदान दिया। वहीं एसएससी की ओर से अर्नव चपराणा ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए।

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएससी की टीम 24.2 ओवर में आठ विकेट खोकर 157 के लक्ष्य का प्राप्त कर जीत अपने नाम की। जिसमे निखिल ने 31, सुधीर ने 28, अंकित के 17 रनों का योगदान रहा। वीसीए की ओर से समर सर्वाधिकर चार विकेट लिए। शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर आॅफ द मैच सुधीर (एसएससी) को चुना गया.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments