– ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा।
ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे पर देर रात एक सड़क हादसे में सीआरपीएफ के एक हवलदार की मौत हो गई। इस घटना में चार अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह हादसा जेवर कोतवाली क्षेत्र में हुआ। शिकायतकर्ता कंचन कुमार दुबे ने पुलिस को बताया कि वे गुरुवार देर रात पंजाब से झारखंड अपने रिश्तेदार वीरेंद्र कुमार, उनकी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ कार से जा रहे थे। कार को वीरेंद्र कुमार चला रहे थे।
एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक ने ओवरटेक करते हुए अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे उनकी कार पीछे से ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी पांच लोग घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने वीरेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया। मृतक वीरेंद्र कुमार सीआरपीएफ में हवलदार के पद पर तैनात थे और उनकी ड्यूटी जम्मू-कश्मीर में थी। जेवर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि आरोपी चालक की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

