Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutकार्तिक पूर्णिमा (गढ़ मेला) 2025: गढ़ मेले को लेकर पुलिस ने कसी...

कार्तिक पूर्णिमा (गढ़ मेला) 2025: गढ़ मेले को लेकर पुलिस ने कसी कमर, जारी किए निर्देश

  •  DIG रेंज मेरठ के आदेश से गढ़ मेला-2025 की निगरानी शुरू
  •  मेले के आयोजन हेतु जनपद को दिया जा रहा 3000 अतिरिक्त पुलिस बल व संसाधन

विवेक कुमार, शारदा एक्सप्रेस मेरठ। कार्तिक पूर्णिमा (गढ़ मेला) 2025 के आयोजन हेतु मेला क्षेत्र में प्रत्येक रास्ते पर आने जाने वाले वाहन/ व्यक्तियों की CCTV कैमरो से निगरानी होगी।

 

 

डीआईजी रेंज मेरठ कलानिधि नैथानी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद हापुड़ में प्रसिद्ध गढ़ मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते है। मेले के सफल आयोजन हेतु कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद हापुड़ को अतिरिक्त पुलिस बल व संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे है, जिनका विवरण निम्नवत् हैः-

 

➡ राजपत्रित अधिकारी – अपर पुलिस अधीक्षक- 02, सीओ- 17,

➡ नागरिक पुलिस – निरीक्षक-30 , उ0नि0-340, मु0आ0-345, आरक्षी-1550

➡ सशस्त्र पुलिस – उ0नि0-14, मु0आ0-60,

➡ महिला पुलिस – उ0नि0- 26, म0मु0आ0/ म0आ0- 125

➡ यातायात पुलिस – निरीक्षक/ उ0नि0-13 , मुख्य आरक्षी/ आरक्षी- 122

➡ LIU- निरीक्षक/ उ0नि0- 11, मुख्य आरक्षी/ आरक्षी- 45

➡ घुड़सवार पुलिस मय घोड़े- 06

➡ रेडियो संचार विभाग- निरीक्षक/H.O.M./ R.S.I.- 14,

➡ परिवहन – H.C.M.T./ मुख्य आरक्षी/ आरक्षी चालक – 06

भारी/ मध्यम वाहन-10, हल्के वाहन-40

मोटर साईकिल मय सवार- 20

➡ फायर सर्विस – C.F.O.-01, F.S.O./ F.S.S.O.- 04, लीडिंग फायर मैन/ फायर मैन- 30

➡ फ्लड PAC कम्पनी (नदी पुलिस)- 02 प्लाटून, PAC – 01 कम्पनी, SDRF/ NDRF टीम- 06

➡ BDDS चैक टीम – 04, AS चैक टीम- 05

➡ स्टैटिक मोबाईल- 70, हैण्ड हैल्ड सैट- 300

➡ ड्रोन कैमरा- 06, दूरबीन-40, डॉग स्क्वाड-05

डीआईजी द्वारा विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि मेला क्षेत्र में प्रत्येक आने जाने वाले रास्ते पर सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से वीडियो ग्राफी की जाये ताकि हर आने जाने वाले वाहन का नं0 स्पष्ट दिख सके ।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments