शारदा रिपोर्टर मेरठ। रविवार को विद्या नॉलेज पार्क के क्रिकेट मैदान पर रिसरक्टेड इलेवन और ईगल किक्रेट बोर्ड के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमे रिसरक्टेड इलेवन ने ईगल किक्रेट बोर्ड को 6 विकेट से हराया।
रिसरक्टेड इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ईगल किक्रेट बोर्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 ओवरों में 10 विकेट खोकर 160 रन बनाए। जिसमें साहिल 36, कपिल 26 और विकी ने 22 रनों का योगदान दिया। रिसरक्टेड इलेवन की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए मैनपाल ने चार, आर्यन ने तीन, हरेंद्र ने दो, अभिषेक ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रिसरक्टेड इलेवन की टीम ने 22.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाकर मैच को जीत लिया। जिसमे अवदेश ने 55, राहुल राय ने 45, मनीष गौतम (लियो) ने 23 रन बनाए। ये रिसरक्टेड इलेवन की लगातार चौथी जीत रही।
ईगल किक्रेट बोर्ड की ओर से धनश्याम ने तीन, अनुज ने एक विकेट लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर आॅफ द मैच आर्यन गर्ग (रिसरक्टेड इलेवन) बेस्ट बल्लेबाज अवदेश (रिसरक्टेड इलेवन) को चुना गया।

