– दिवाली की रात खाना खाने को लेकर दो पक्षों में हुआ था विवाद।
आजमगढ़। दिवाली की रात की युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा दो पक्षों में खाना खाने को लेकर विवाद हुआ और फिर गोली चली। गोली विवेक यादव (18) को लगी। लोग युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। वारदात जहानागंज थाना क्षेत्र के कोढ़वा गांव की है।
हत्या की सूचना पर एसएसपी डॉ. अनिल कुमार समेत थाने की पुलिस टीम पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। मृतक के परिजनों की तहरीर पर जहानागंज थाने में शिवम यादव उर्फ पीयूष यादव पुत्र रामकेश सहित 5 नामजद सहित कुछ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया है। पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। एएसपी डॉक्टर अनिल कुमार का करना कि घटना में शामिल आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।