– दो माह की गर्भवती थी महिला, जांच में जुटी जीआरपी, आत्महत्या की आशंका।
औरैया। दिबियापुर कस्बा निवासी एक महिला व उसका मासूम बेटा देर रात करीब 12 बजे अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी पर जीआरपी मौके पर पहुंची। दोनों शवों को ट्रैक से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मां-बेटे घटनास्थल पर कैसे पहुंचे? पुलिस इसकी जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, कस्बा के मोहल्ला संत रविदास नगर निवासी अनिल फफूंद रेलवे स्टेशन के थाने की तरफ फल की दुकान किए है। रोजाना की तरह बुधवार रात आठ बजे उसकी पत्नी पूजा (28) अपने पांच वर्षीय बेटे दीपक के साथ पति को खाना देने पहुंची। वहां मौजूद ससुर, ननद आदि परिजन से पांच रुपये बेटे के इलाज के लिए मांगे।
रुपये मिलने के बाद वह रेलवे फुटओवर ब्रिज से न जाकर गली से होते हुए ओवरब्रिज के नीचे से रेलवे लाइन पार कर डॉक्टर के पास पहुंची। रात करीब साढ़े 11 बजे वहां से वापस जाते समय रेलवे लाइन पार कर रही थी। तभी दिल्ली की तरफ से आई अमृत भारत एक्सप्रेस की चपेट में आ गई, जिससे दोनों की मौत हो गई। दूसरी तरफ पति ने हादसे को देख मौके पर पहुंचा।
इसके बाद पत्नी व बेटे के शव को सीने से लगा लिया। पिता रामस्नेही ने बताया कि बेटे ने पूजा के साथ प्रेम विवाह किया है। तीन माह पहले ही वह घर पर आई थी। पांच वर्षीय बेटा पहले पति का है। पूजा का मायके जनपद कानपुर देहात थाना रूरा के गांव सिठमरा में है। मायका पक्ष इस प्रेम विवाह के खिलाफ था। पूजा व अनिल औरैया में मिले थे।
परिजनों का कहना है कि पूजा दो माह की गर्भवती है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि खाने देने के बाद पूजा घर पहुंची थी। पीछे से पति भी पहुंच गया। जिसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और पत्नी अपने बच्चे को लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंची थी। फफूंद रेलवे स्टेशन जीआरपी प्रभारी सोहिल राज ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।