– पीड़ित ने जिलाधिकारी से की लिखित शिकायत, कार्रवाई की मांग।
बागपत। राजस्व विभाग के दो कर्मचारियों पर नौकरी लगवाने के नाम पर 3 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगा है। पीड़ित ने इस संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ता मोहन वर्मा पुत्र श्रीपाल वर्मा ने बताया कि राजस्व विभाग में तैनात इन कर्मचारियों ने नौकरी दिलाने का वादा कर उनसे यह रकम ली थी। हालांकि, न तो नौकरी मिली और न ही आरोपी अब पैसे वापस कर रहे हैं।
मोहन वर्मा के अनुसार, जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, तो उन पर समझौते का दबाव बनाया जाने लगा। इस मामले में 25 सितंबर को एक मुकदमा भी दर्ज किया गया था, जिसके बाद से पीड़ित लगातार मानसिक उत्पीड़न का शिकार हो रहा है।
पीड़ित ने डीएम कार्यालय में अपनी शिकायत में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अधिकारियों ने इस पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।