कपड़ा प्रिंटिग फैक्ट्री में शॉर्टसर्किट से लगी आग। मज़दूरों ने भागकर बचायी जान।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। तड़के सुबह एक कपड़ा प्रिंटिग फ़ैक्ट्री में आग लग गई। लोहिया नगर थाना क्षेत्र की आशियाना कॉलोनी में तीन मंज़िला कपड़ा प्रिंटिंग फ़ैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई। यह घटना उस वक़्त हुई। जब अंदर लेबर काम कर रही थी। मज़दूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। ग़नीमत रही कि किसी को जनहानि नहीं हुई।
कपड़ा व्यापारी इकरामुद्दीन की एथी क्रिएशन के नाम से कपडा प्रिंटिंग फ़ैक्ट्री है जो तीन मंज़िला इमारत पर बनी है। जिसमें गुरुवार सुबह जब लेबर काम कर रही थी तो अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया जिससे आग लग गई। तभी आस पास के लोगों ने फ़ायर ब्रिगेड को सूचना दी। फ़ायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौक़े पर पहुंचकर क़रीब दो घंटे तक आग पर क़ाबू पाया। आग लगने से काफ़ी नुक़सान बताया जा रहा ।