मेरठ: संगदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

Share post:

Date:

  • संगदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,
  • मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप,
  • जाँच में जुटी पुलिस।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में विवाहिता की संगदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी मिलने पर मृतका के मायके पक्ष के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए और दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।

 

 

दरअसल बता दें हापुड़ के मजीद पुरा की रहने वाली मंतशा पुत्री हनीफ की शादी करीब 2 वर्ष पूर्व सद्दीक नगर निवासी आदिल के साथ हुई थी। मंतशा ने इस दौरान एक बेटे को जन्म दिया जो अब डेढ़ वर्ष का है। परिवार वालों से अनबन के चलते आदिल पत्नी मंतशा को लेकर समर गार्डन स्थित 60 फूटा पर अनीस मलिक के मकान की दूसरी मंजिल पर किराए पर रह रहा था। आदिल के अनुसार मंतशा मंगलवार सुबह कपड़े धो रही थी इसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर मृतक महिला के मायके पक्ष के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और जमकर हंगामा करते हुए ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगा दिया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मृतका के परिवार वालों को समझकर शांत किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं इस मामले में समर गार्डन चौकी प्रभारी अजय शुक्ला का कहना है कि मृतका के हाथ पर करंट का निशान है वही मृतका के मायके पक्ष के लोग दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, 92 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स...

अशोका एकेडमी में आयोजित हुआ संगम-संस्कारों का

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अशोका एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का...

सेंट्रल मार्केट मामला: व्यापारियों में बेचैनी, अफसर भी परेशान

- अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले...