शारदा रिपोर्टर मेरठ। मुण्डाली थाना क्षेत्र के ग्राम अजराड़ा में जलती चिता से खोपड़ी निकालने के सनसनीखेज मामले में अब मृतक के परिजनों ने एसएसपी मेरठ से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित तेजसिंह पुत्र वीरपाल ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 10 अक्तूबर 2025 को उनके छोटे भाई गजेन्द्र की मौत के बाद अंतिम संस्कार किया गया था। इसी दौरान कुछ लोगों ने जलती चिता से खोपड़ी निकालकर तंत्र क्रिया की थी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
घटना के बाद ग्रामीणों ने तीन आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। थाना मुण्डाली पुलिस ने गंभीर मामला मानते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की थी।
अब पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपी पक्ष मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है। आरोपियों द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। तेजसिंह ने बताया कि उन्होंने मामले की जानकारी थाना पुलिस को भी दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़ित ने एसएसपी से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, गवाहों के बयान दर्ज किए जाएं और धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि परिवार को न्याय और सुरक्षा मिल सके।