spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, December 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation Newsमोदीपुरम के विनायक विद्यापीठ में श्रमदान कर स्वच्छता का दिया संदेश

मोदीपुरम के विनायक विद्यापीठ में श्रमदान कर स्वच्छता का दिया संदेश

-

  • मोदीपुरम के विनायक विद्यापीठ में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। मोदीपुरम स्थित विनायक विद्यापीठ, मोदीपुरम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न से सम्मानित भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर उनको श्रद्धासुमन अर्पित कर शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने श्रद्धांजली दी।

 

दरअसल विनायक विद्यापीठ, में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न से सम्मानित देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर श्रद्धासुमन अर्पित कर शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने श्रद्धांजली दी। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रव्यापी स्वच्छता की सेवा अभियान के अंतर्गत संस्थान में सदस्यों द्वारा खुद हाथो में झाड़ू लेकर पार्क में सफाई कर श्रमदान किया गया और जन-जन का यही सपना, स्वच्छ रहेगा भारत अपना का नारा देते हुए लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

कार्यक्रम के अंतर्गत बीएफए विभाग के छात्र छात्रों द्वारा संस्थान के निकट वॉल पर भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर बनाकर लोगों को आकर्षित किया जिसका नेतृत्व बीएफए विभाग अध्यक्ष इंदू प्रजापति द्वारा किया गया।

इंदू प्रजापति की टीम में सहायक प्रोफेसर गुलफसा और छात्र-छात्राओं ने राजकुमार प्रजापति, मोहित, केतन, मयंक, प्रियांशु, क्षमा, सुजल, सलोनी, अनुष्का, काजल, प्रियांशु, करुणा, मोनू, विद्या, शिखा, शिवानी, दीक्षांत और साक्षी आदि मौजूद रहे।

 

विनायक विद्यापीठ के निदेशक इंजि. विकास कुमार ने दोनो महापुरषों को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की ओर कहा कि हम लोगों को इन महापुरषों के बारे में जानकारी रखनी चाहिए ओर उनके सिद्धांतों पर ही चलना चाहिए, उन्होंने महात्मा गांधी की नेतृत्व क्षमता और लाल बहादुर शास्त्री की सादगी से सीख लेने का सुझाव भी दिया।

वही संस्थान की डीन एकता सिंधु ने भी श्रद्धांजलि दी और कहा कि आज बहुत पावन दिन है क्योंकि आज माँ भारती के दो महान सपूतों का जन्मदिवस है और आज सबसे प्रासंगिक यही होगा कि हम उनके महान विचारों को अपने जीवन में उतार लें, उन्होंने कहा कि इन महान विभूतियों के विचार वर्तमान समय में भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उनके समय में थे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts