मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर आलूमील इलाके में गुरुवार रात चोरों ने एक घर में बड़ी चोरी की। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर लगभग ढाई तोला सोना और 17 हजार रुपए नकद चुरा लिए। घटना के समय परिवार मकान के निचले हिस्से में सो रहा था, जबकि चोर ऊपरी मंजिल से घर में दाखिल हुए।
पीड़ित शाहिद ने बताया कि कुल नुकसान करीब 4 लाख रुपए का हुआ। चोरी की हलचल सुनकर परिवार के सदस्यों की नींद खुल गई, जिसके बाद चोर छत के रास्ते फरार हो गए।
परिवार ने तुरंत डायल 112 पुलिस को सूचना दी और लिसाड़ी गेट थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया।