Friday, October 10, 2025
HomeAccident NewsMeerut Accident: कार की टक्कर से स्कूटी सवार भाजपा नेता के भांजे...

Meerut Accident: कार की टक्कर से स्कूटी सवार भाजपा नेता के भांजे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

– करवाचौथ की सुबह उजड़ गया सुहाग, अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह तोड़ा दम।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। रात मेरठ में एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूटी से जा रहे एक युवक को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। युवक करीब तीन फीट हवा में उछलकर सिर के बल सड़क पर गिर पड़ा। राहगीरों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके पर कार छोड़कर भाग निकला। मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची, करवाचौथ का व्रत कर रही पत्नी बेसुध हो गई। परिवार में कोहराम मच गया।

कीर्तिनगर फेज-1 निवासी 38 वर्षीय मोहित चौहान गुरुवार रात स्कूटी से लावड़-सोफीपुर मार्ग की ओर जा रहे थे। रात करीब 9 बजे जैसे ही वह इस रोड पर पहुंचे, सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और मोहित करीब तीन फीट हवा में उछलकर सिर के बल सड़क पर जा गिरे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद कार चालक एक पल भी नहीं रुका। वह घबराकर मौके पर ही कार छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल मोहित को उठाया और एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।

प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने मोहित की हालत गंभीर बताकर मेरठ के एक बड़े प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया। वहां कउव में भर्ती कर उनका इलाज शुरू किया गया, लेकिन रातभर की कोशिशों के बावजूद शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।

मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार ने बताया कि मोहित गुरुवार को रोज की तरह सामान्य रूप से घर से निकले थे। किसी को अंदाजा नहीं था कि ये उनकी आखिरी रात होगी।

सबसे बड़ा सदमा उस वक्त हुआ, जब मोहित की मौत की खबर उनकी पत्नी याचिका को दी गई। याचिका अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ के व्रत की तैयारी कर रही थी। कल उसने हाथों में मेहंदी भी रचाई थी। जैसे ही ये खबर सुनीं, वहीं बेहोश होकर गिर पड़ीं। घर में कोहराम मच गया। मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा रहा।

मोहित अपने पीछे एक सात साल का बेटा छोड़ गए हैं, जो मोदीपुरम के विजडम ग्लोबल स्कूल में पढ़ता है। पूरा परिवार बेटे को संभालने और खुद को संभालने की कोशिश कर रहा है, लेकिन दुख इतना बड़ा है कि शब्द कम पड़ रहे हैं।

मोहित चौहान, मेरठ के वरिष्ठ भाजपा नेता अनंगपाल चौहान के भांजे थे। जैसे ही यह खबर पार्टी कार्यकतार्ओं और जानने वालों तक पहुंची, लोगों का तांता लग गया। शुक्रवार सुबह से ही घर के बाहर सैकड़ों लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। पार्टी नेताओं से लेकर आम नागरिक तक, हर कोई स्तब्ध और शोकग्रस्त नजर आया।

पल्लवपुरम पुलिस मौके पर पहुंची और कार को थाने खिंचवा लिया है। सीओ दोराला चंद्र प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि कार के नंबर और इंश्योरेंस डिटेल के जरिए आरोपी की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments