– पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव, ट्रक चालक मौके से फरार।
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में पलवाड़ा रोड पर ग्राम बलवापुर के पास शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को ट्रक के पहिए के नीचे से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ब्रजघाट चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव ने बताया कि मृतक की पहचान बुलंदशहर जनपद के ग्राम भगवानपुर निवासी गगन त्यागी के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, बाइक सवार पलवाड़ा की तरफ से आ रहा था, जबकि ट्रक बृजघाट की ओर जा रहा था।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक और उसके कंडक्टर को कब्जे में ले लिया है। पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है।