मेरठ। गुरुवार सुबह बिजली बंबा बाईपास पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब टाइल और पत्थर से भरे एक ट्रक के दोनों पिछले टायर अचानक फट गए। हादसा लोहिया नगर थाना क्षेत्र में भड़ाना फार्म हाउस के सामने सुबह करीब 7 बजे हुआ।
टायर फटने की तेज आवाज के साथ ट्रक बीच सड़क पर ही रुक गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। देखते ही देखते बाईपास पर करीब 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। आॅफिस और स्कूल-कॉलेज जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने का प्रयास शुरू किया। बताया गया कि चालक ने मौके पर एक मिस्त्री को बुलाकर ट्रक के दोनों टायर बदलवाए, जिसके बाद ट्रक को बाईपास से हटाया जा सका।
ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के अनुसार, सुबह 7 बजे से लेकर करीब साढ़े 11 बजे तक बाईपास पर वाहनों की गति बाधित रही। जैसे ही ट्रक को हटाया गया, यातायात सामान्य हो सका।