Monday, October 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: सपाइयों ने मनाई कांशीराम की जयंती

मेरठ: सपाइयों ने मनाई कांशीराम की जयंती

शारदा रिपोर्टर मेरठ। गुरुवार को जेल रोड स्थित सपा कार्यालय में सपा कार्यकतार्ओं ने काशीराम की पुण्यतिथि मनाई। इस मौके सभी समाजवादी कार्यकतार्ओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में सपा जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी ने बताया कि, आज काशीराम जी की जयंती है, जिन्होंने उत्तर भारत में पहली बार दलितों को सत्ता के शिखर तक पहुंचाया। उन्होंने दलित समाज को एकजुट करके पूरी हिंदी पट्टी का राजनीतिक गठजोड़ बदलने का काम किया।

उन्होंने कहा कि, कांशीराम ने सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति शुरू की थी। जबकि, 1958 में कांशीराम पुणे में डीआरडीओ में लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे, लेकिन नौकरी के दौरान एक ऐसी घटना हुई कि वो दलित राजनीति की ओर मुड़ गए। जिसके बाद उन्होंने दलित समाज के लोगों के लिए बहुत से काम किए। ताकि, दलित समाज का हर व्यक्ति सिर उठाकर चल सके।

इस दौरान आदिल चौधरी, निरंजन सिंह, संदीप यादव, दीपक सिरोही, जीशान अहमद, मृदुला यादव, शशिकांत गौतम, एहतेशाम इलाही मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments