Monday, October 13, 2025
HomeDevelopmentमुंबई में पीएम ने किया नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का ...

मुंबई में पीएम ने किया नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन

एजेंसी मुंबई।  बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले फेज का भव्य उद्घाटन कर दिया। यह एयरपोर्ट न केवल मुंबई का दूसरा इंटरनेशनल गेटवे बनेगा, बल्कि पूरे भारत के एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर में एक नई उड़ान भरने वाला पड़ाव भी साबित होगा। यह अत्याधुनिक एयरपोर्ट आने वाले समय में मुंबई की भीड़भाड़ कम करेगा और यात्रियों को वर्ल्ड-क्लास सुविधाओं का एक्सपीरियंस देगा। इसी के साथ पीएम मोदी ने मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतिम चरण को भी देश को समर्पित किया, जिससे मायानगरी में सफर अब पहले से कहीं ज्यादा तेज, आसान और सुविधाजनक हो जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-हम उन संस्कारों में पले-बड़े हैं, जहां राष्ट्रनीति ही राजनीति का आधार है। हमारे लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगने वाला एक-एक पैसा देशवासियों की सुविधा और सामर्थ्य को बढ़ाने का माध्यम है लेकिन दूसरी तरफ देश में एक ऐसी राजनीतिक धारा भी रही है जो जनता की सुविधा नहीं, सत्ता की सुविधा को ऊपर रखती है। यह वे लोग हैं जो विकास के काम में रुकावट डालते हैं, घोटाले-घपले करके विकास के काम को पटरी से उतार देते हैं।

आज जिस मेट्रो लाइन का लोकार्पण हुआ है, यह उन लोगों के कारनामों की याद भी दिलाता है। मैं इसके भूमिपूजन में शामिल हुआ था। तब मुंबई के लाखों परिवारों को उम्मीद जगी थी कि उनकी परेशानियां कम होंगी लेकिन फिर कुछ समय के लिए जो सरकार आई उसने ये काम ही रोक दिया। उन्हें सत्ता मिली लेकिन देश को हजारों-करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ, इतने सालों तक असुविधा हुई। अब मेट्रो लाइन बनने से 2-2.30 घंटे का सफर 30-40 मिनट में हो जाएगा। जिस मुंबई में एक-एक मिनट का महत्व है, वहां 3-4 साल तक इस सुविधा से मुंबई के लोग वंचित रहे। यह किसी पाप से कम नहीं है।

एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसमें विकसित भारत की झलक है। इसका आकार कमल के फूल जैसा है। इस नए एयरपोर्ट के माध्यम से किसानों की पहुंच दुनिया के बाजारों तक संभव हो सकेगा। यहां निवेश बढ़ेगा। नए उद्यम लगेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments