Monday, October 13, 2025
HomeSports Newsटेस्ट सीरीज में भी कंगारुओं का सूपड़ा साफ

टेस्ट सीरीज में भी कंगारुओं का सूपड़ा साफ

वैभव सूर्यवंशी दूसरी पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए


एजेंसी नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच खेलने की तैयारियों में जुटी है। इसके बाद टीम इंडिया 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज करेगी। इस दौरे से पहले ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर बड़ा कारनामा कर दिया है। भारतीय अंडर-19 टीम ने दूसरा यूथ टेस्ट जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलियन अंडर-19 टीम का टेस्ट सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। इस तरह भारतीय टीम ने लगातार 5वां मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया दौरे का शानदार अंदाज में समापन कर दिया है।

भारतीय अंडर-19 टीम ने मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में खेले गए दूसरे यूथ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से मात दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियन अंडर-19 टीम पहले ही दिन 135 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। टॉप आर्डर के फेल होने के बाद पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर टीम इंडिया पहली पारी में 171 रन बनाने में सफल रही। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का दूसरी पारी में भी हाल खराब रहा। मेजबान टीम सिर्फ 116 रन ही बना सकी। इस तरह भारत को जीत के लिए 81 रनों का मामूली लक्ष्य मिला।

भारत ने इस छोटे से लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 12.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस तरह दूसरा टेस्ट मैच 2 दिन के भीतर समाप्त हो गया। भारत के लिए वेंदात त्रिवेदी ने नाबाद 33 रन बनाए जबकि राहुल कुमार 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी दूसरी पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वह पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। विहान मल्होत्रा ने 21 रनों का योगदान दिया जबकि कप्तान आयुष म्हात्रे ने 13 रन बनाए।

2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने से पहले भारतीय अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया का 3 मैचों की ODI सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ किया था। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को अपने ही घर में भारतीय टीम के खिलाफ लगातार 5वीं हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले टीम इंडिया ने ब्रिसबेन में खेले गए टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पारी और 58 रनों से अपने नाम किया था। इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शतक जड़ा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments