शारदा रिपोर्टर मेरठ। महर्षि भगवान वाल्मीकि के प्रकट दिवस के मौके पर मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान कैंट बोर्ड स्थित भगवान वाल्मीकि की प्रतिमा पर मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल और डीएम वीके सिंह ने माल्यार्पण किया और उनके बताए मार्ग पर चलने की बात कही।
इस दौरान सांसद अरुण गोविल ने कहा कि, पौराणिक कथा के अनुसार महर्षि वाल्मीकि के बचपन का नाम रत्नाकर था। महर्षि के जन्म को लेकर तमाम तरह की किंवदंतियां है। जिसमें कोई उन्हें एक ब्राह्मण के घर में जन्मा बताता है तो कोई बचपन में अपने माता-पिता से बिछड़ने के बाद शिकारियों के संपर्क में आने की बात कहता है। लेकिन उसकी प्रेरणा हम सभी के लिए आदर्श और प्रेरणादायक है।
उन्होंने कहा कि, आज जरूरत है कि हम सभी भगवान महर्षि वाल्मीकि के कहे हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लें। कार्यक्रम के दौरान भगवान वाल्मीकि जी के जीवन पर आधारित कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।