Monday, October 13, 2025
HomeCRIME NEWSMeerut: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश सिज्जू उर्फ शहजाद घायल, तमंचा व कारतूस...

Meerut: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश सिज्जू उर्फ शहजाद घायल, तमंचा व कारतूस बरामद

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सदर बाजार थाना पुलिस की मंगलवार तड़के बदमाशो से मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ के दोरान वांछित बदमाश सिज्जू उर्फ शहजाद पुत्र महबूब निवासी सोतीगंज के पैर में पुलिस की गोली लग गई जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद इलाज के लिए भेज दिया। बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया था।

 

 

सोमवार देर रात सदर बाजार थाना पुलिस को सूचना मिली कि सोतीगंज का रहने वाला बदमाश सिज्जू जो सदर बाजार थाना क्षेत्र से फरार चल रहा है। वह कैंट स्टेशन पर खड़ा है, मुखबिर से जानकारी मिलते ही टीम ने बदमाश सिज्जू को कैंट स्टेशन के पास बने यार्ड से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने घटना में प्रयुक्त तमंचा छिपाने की बात स्वीकार की।

 

 

मंगलवार सुबह पुलिस जब तमंचे की बरामदगी के लिए बदमाश को मौके पर लेकर पहुंची, तो बदमाश सिज्जू ने छिपाए गए तमंचे को निकालकर पुलिस पर फायर कर दिया।

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायर किया, जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

 

 

पुलिस के अनुसार बदमाश के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, धमकी, चोरी और अवैध असलहा रखने के मामले शामिल हैं।

मुठभेड़ के दौरान टीम में सब इंस्पेक्टर विनय कुमार, कमलेश कुमार, गौरव कुमार, विनोद कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments