– पीडब्लूडी आॅफिस पहुंचे सपा विधायक, सड़क की मरम्मत और अधूरे कामों पर उठाए सवाल
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना सीट से सपा विधायक अतुल प्रधान ने सपाइयों को बरेली जाने से रोके जाने को सरकार की तानाशाही बताया। अतुल प्रधान ने कहा कि यूपी में तानाशाहों की सरकार चल रही है। ये सरकार पूरे यूपी में दंगे कराना चाहती है। हिंदू, मुस्लिम को भड़काकर अपनी सरकार बनाना चाहती है। शनिवार को पीडब्लूडी आॅफिस पहुंचे सपा विधायक ने टूटी सड़कों के निर्माण को लेकर अफसरों से मुलाकात भी की है।
अतुल प्रधान ने कहा कि हमारे नेताओं, सांसदों को बरेली जाने से रोका जा रहा है। वो वहां जाकर उस सच्चाई का पता लगाना चाहते हैं, आखिर बरेली में झगड़ा क्यों हुए। लेकिन सरकार इस सच्चाई को सामने आने से रोकना चाहती है। इसलिए हमारे नेताओं को जगह-जगह रोका जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ये सरकार तानाशाही की है, तानाशाही से ही अपने विषयों को आगे बढ़ाना चाहती है। बरेली हो या जहां कहीं भी हो सरकार हिंदू मुसलमान कराना चाहती है उसे कराती है और उसी पर सरकार बनाना चाहती है। आने वाले समय में अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में यूपी में सरकार बनेगी तब यूपी खुशहाली की ओर जाएगा।
अतुल प्रधान ने कहा कि सड़कें उखड़ी हुई हैं हमारे पूरे क्षेत्र में नवनिर्माण की सड़कें आई हैं वो सब भ्रष्टाचार में डूबी है। एक एक्सईएन मवाना है जिसने पूरे क्षेत्र में विवाद करा रखा है। हमारा गन्ने का क्षेत्र है जहां सड़क काली होनी थी उस पर पीसी डलनी थी।
कहीं पर गड्डे भरने थे वहां हर जगह जनता परेशान है उसी को लेकर मैं यहां चीफ आॅफिस आया था। अफसर एसी के कमरों से निकलकर उन जगहों पर जाकर देखें और सरकारी पैसे का बंदरबाट न करें, ठीक तरह से काम करें।
बैठक के दौरान विधायक प्रधान ने विभाग पर लापरवाही और कार्यों में देरी का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि सरधना और मवाना ब्लॉक की सड़कों की हालत लंबे समय से खराब है, जिससे जनता को भारी परेशानी हो रही है। मुख्य अभियंता अजय शर्मा ने जवाब में कहा कि सभी कार्य योजना के अनुसार चल रहे हैं और जल्द ही सुधार दिखाई देगा।
इस मुद्दे पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिससे कार्यालय में कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बन गया। अंत में, अधिकारियों ने विधायक को आश्वासन दिया कि समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।