spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, January 13, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTrendingपाकिस्तान के 5 एफ16 एयरक्राफ्ट किए थे ध्वस्त, वायु सेना प्रमुख बोले

पाकिस्तान के 5 एफ16 एयरक्राफ्ट किए थे ध्वस्त, वायु सेना प्रमुख बोले

-

– वायु सेना प्रमुख बोले हमने टारगेट पर सटीक निशाना लगाया

एजेंसी, नई दिल्ली। आॅपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कि इस आॅपरेशन के दौरान भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस के तीन हैंगर पर भी अटैक किया था, जिसमें उसके करीब 4-5 एयर क्राफ्ट हिट हुए। इसमें एफ-16 शामिल है क्योंकि वो हैंगर एफ-16 का था। इसके अलावा कुछ सर्विलांस विमान भी थे।

एयरचीफ ने आॅपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि पाकिस्तान अपने लोगों को मनोहर कहानियां सुना रहा था, तो उसे सुनाने दीजिए। उसे भी तो अपने लोगों को कुछ कहना है। 3-4 दिन तक चले इस आॅपरेशन में हमने टार्गेट पर बिल्कुल सटीक निशाना लगाया। 300 किलोमीटर तक हमारे एयरक्राफ्ट पाकिस्तान के अंदर तक गए और आॅपरेशन किया। तीनों सेनाओं ने मिलकर बेहतरीन तालमेल के साथ आॅपरेशन सिंदूर को पूरा किया।

वायुसेना प्रमुख ने कहा, भारतीय सशस्त्र बलों को एक स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। यह एक सबक है जो इतिहास में दर्ज होगा कि यह एक ऐसा युद्ध था जो एक बहुत ही स्पष्ट उद्देश्य के साथ शुरू किया गया था और इसे बिना बढ़ाए शीघ्रता से समाप्त कर दिया गया।

हम देख रहे हैं कि दुनिया में क्या हो रहा है, जो दो युद्ध चल रहे हैं उन्हें समाप्त करने की कोई बात नहीं हो रही है, लेकिन हम उन्हें उस स्थिति तक पहुंचा सकते हैं जहां वे युद्धविराम की मांग करें, शत्रुता समाप्त करने की मांग करें. साथ ही, हमने एक राष्ट्र के रूप में उन शत्रुताओं को खत्म करने का निर्णय लिया क्योंकि हमारे अपने उद्देश्य पूरे हो गए हैं। मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जो दुनिया को हमसे सीखने की जरूरत है।

उन्होंने कहा हमारे लंबी दूरी के एसएएम, जिन्हें हमने हाल ही में खरीदा था और जिनका संचालन शुरू किया था, हम उनके क्षेत्र में अंदर तक देख सकते थे। हम यह सुनिश्चित कर सकते थे कि वे एक निश्चित दूरी तक अपने क्षेत्र में भी आॅपरेशन न कर सकें।

वहीं, उन्होंने आत्मनिर्भर भारत को लेकर कहा कि भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। तेजस को लेकर काम किया जा रहा है, लेकिन स्वदेशीकरण के साथ-साथ गैप को भरने के लिए विदेश से भी एयरक्राफ्ट को लेकर, जॉइंट प्रोडक्शन को लेकर भी काम किया जा सकता है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts