– मस्जिद के पास श्रद्धालुओं का किया स्वागत, दिखी गंगा-जमुनी तहजीब।
बुलंदशहर। पहासू कस्बे में विजयदशमी के अवसर पर हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल देखने को मिली। माँ काली की शोभायात्रा पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया।शोभायात्रा जैसे ही मुख्य मार्ग से गुजरती हुई स्थानीय मस्जिद के पास पहुँची, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूलों की बरसात की।
इस दौरान पूरा माहौल भाईचारे और सौहार्द की भावना से सराबोर हो उठा। स्थानीय लोगों ने इस पहल को सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत करने वाला कदम बताया। इसी के साथ शाम को रावण दहन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। रावण के पुतले के दहन के साथ बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश गूंज उठा।
शोभायात्रा और रावण दहन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। एसपी देहात तेजवीर सिंह स्वयं मौके पर मौजूद थे और पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए थे।
हर चौराहे और मार्ग पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की संभावना न रहे। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह की पहल से समाज में प्रेम, भाईचारा और विश्वास और गहरा होता है, जो गंगा-जमुनी तहजीब का अद्भुत उदाहरण है।