– स्याना नगर की ओर जा रहे थे, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर।
बुलंदशहर। स्याना थाना क्षेत्र के चांदपुर पूठी गांव से मां काली की शोभायात्रा देखने जा रहे दो युवकों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
मृतकों की पहचान चांदपुर पूठी निवासी दीपांशु (18) और पंकज (17) के रूप में हुई है। देर शाम दीपांशु अपने साथी पंकज के साथ बाइक पर सवार होकर स्याना नगर की ओर जा रहे थे। गांव से कुछ दूरी पर हाईवे पर पहुंचते ही एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दीपांशु की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से स्याना सीएचसी में भर्ती कराया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान पंकज ने भी दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ प्रखर पांडेय ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था। परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


