– एक गंभीर घायल को मेरठ मेडिकल कॉलेज किया रेफर, चालक फरार।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र में जेई एत्मादपुर मार्ग पर बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

घायलों की पहचान हापुड़ के मजीदपुरा निवासी जावेद, उनके रिश्तेदार किठौर के सरावनी गांव निवासी नसीर, उनकी पत्नी अफसाना और बेटी अदीबा के रूप में हुई है। ये सभी बाइक पर सवार होकर इंचौली थाना क्षेत्र के मसूरी गांव जा रहे थे। जेई एत्मादपुर चौराहे के पास विपरीत दिशा से आ रही टाटा पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों लोग सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास से गुजर रहे लोगों ने घायलों को सड़क पर पड़ा देखा और तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी। 112 नंबर की गाड़ी और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार पिकअप चालक अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। भावनपुर के एसओ योगेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


