विवेक कुमार, शारदा एक्सप्रेस मेरठ। डीआईजी रेंज मेरठ ने जनपद मेरठ के थाना लोहियानगर पर शनिवार को मिशन शक्ति केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान मिशन शक्ति केन्द्र पर उपलब्ध संसाधन एवं कार्यप्रणाली की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये, मिशन शक्ति केन्द्र पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को महिलाओ को उनके अधिकारों, विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरो व कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के दिये निर्देश।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी द्वारा आज यानि शनिवार दिनांक 27 सितम्बर 2025 को महिला सशक्तिकरण हेतु संचालित मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के अन्तर्गत जनपद मेरठ के थाना लोहिया नगर पर स्थित मिशन शक्ति केन्द्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह, स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी कोतवाली अंतरिक्ष जैन आदि उपस्थित रहे। डीआईजी द्वारा मिशन शक्ति केन्द्र की समीक्षा के दौरान उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारीगण को निम्नाकिंत दिशा-निर्देश दिए गये-
मिशन शक्ति केन्द्र निरीक्षण/समीक्षा –
➡ मिशन शक्ति से सम्बन्धित SOP के अनुसार कार्य करे एवं सभी विभागो से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाही करे ।
➡ मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारी यदि काउन्सलिग के दौरान किसी प्रकरण मे एफआईआर की संस्तुति करे तो थाना प्रभारी तुरन्त एफआईआर दर्ज करे ।
➡ निर्धारित प्रारुप मे रजिस्टर बनाये ।
➡ शासन/ मुख्यालय के निर्देशो का अक्षरशः पालन करे ।
➡ मिशन शक्ति के प्रचार-प्रसार हेतु जागरुकता कार्यक्रम लगातार जारी रखें ।
➡ महिला हैल्पलाईन व अन्य हेल्पलाईन नम्बरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ।
➡ पंचायत एवं वार्ड वार संयुक्त टीमे बनाकर कार्यक्रम आयोजित किये जाए ।
➡ प्रत्येक ग्राम पंचायत, वार्डो आदि मे जुडे विभागो के कर्मियो के साथ संयुक्त रुप से समनव्य स्थापित कर महिलाओं एवं बालिकाओं से सम्बन्धित शासन की सभी योजनाओं की जानकारी दी जाए।
➡ अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज, विद्यालय आदि मे पम्पलेट, फोल्डर का वितरण कर महिलाओं मे अधिक से अधिक जन जागरुकता/ प्रचार प्रसार किया जाए ।
➡ अभियान के दौरान जनपद मे संचालित वन स्टॉप सेंटर, अनाथालय, नारी संरक्षण गृह आदि का भ्रमण/ निरीक्षण किया जाए ।
➡ सरकार द्वारा प्रदान की जा रही महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, वन स्टॉप सेंटर आदि की जानकारी प्रदान की जाए ।
➡ विभिन्न विभागो जैसे महिला एवं बाल विकास, युवा कल्याण, माध्यमिक शिक्षा, नगर विकास, संस्कृति, पंचायती, ग्राम विकास, राजस्व, सूचना, जनसम्पर्क, न्याय, परिवहन से समन्वय स्थापित करते हुए जागरुकता फैलायें ।