Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ शहर में रैपिड-मेट्रो के ग्रैंड शो का काउंटडाउन शुरू

मेरठ शहर में रैपिड-मेट्रो के ग्रैंड शो का काउंटडाउन शुरू

– बेगमपुल स्टेशन के बाहर सड़क चौड़ीकरण और सुंदरीकरण का रात-रात भर चल रहा काम।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को मेरठ पहुंचकर नमो भारत रैपिड व मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। अभी तक इस संबंध में कोई कार्यक्रम सार्वजनिक नहीं हुआ है लेकिन तमाम तरह की गतिविधियों को इस कार्यक्रम से जोड़कर देखा जा सकता है। जिस तरह आरआरटीएस के बेगमपुल स्थित अंडरग्राउंड स्टेशन के बाहर काम ने रफ्तार पकड़ी है, उसे देखकर लगता है कि रैपिड-मेट्रो ट्रेनोंके ग्रैंड शो का काउंटडाउन शुरू हो गया है।

पुलिस और प्रशासनिक दफ्तरों से जिस तरह की सूचना छन छनकर बाहर आ रही हैं, उनके अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को मेरठ के दिल्ली रोड स्थित शताब्दीनगर स्टेशन से रैपिड व मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं। हाल ही में पुलिस और प्रशासन के अफसरों की इस स्टेशन के पास कुछ गतिविधियां भी देखने में आई, जिसके बाद पीएम के आने की संभावनाओं को और बल मिलता दिखाई दे रहा है। हालांकि अफसर चुप्पी साधे हैं।

शहर में रैपिड व मेट्रो के कुछ स्टेशनों पर चल रहे कार्य ने अचानक से रफ्तार पकड़ ली है। दैनिक भास्कर ने ठउफळउ के भूमिगत बेगमपुल स्टेशन के बाहर की गतिविधियों को परखा। यहां गेट नंबर एक और गेट नंबर चार के बाहर सड़क निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। पोर्कलेन मशीन से सड़कों को खोदकर समतल किया जा रहा है। जेसीबी से मलबे व अन्य सामान को समेटा जा रहा है।

सड़क चौड़ीकरण के साथ ही सौंदर्यकरण का कार्य भी रफ्तार पकड़ चुका है। यहां प्रवेश व निकासी गेट के बाहर एक टीम सौंदर्यकरण का काम करा रही है। देर रात तक यहां काम किया जा रहा है जो पीएम के कार्यक्रम से जुड़ी संभावनाओं की पुष्टि कर रहा है।

बेगमपुल स्टेशन के बाहर जहां सड़क चौड़ीकरण व सौंदर्यकरण का कार्य चल रहा है, वहीं एक टीम लोहे की साइड वॉल को भी चमकाने के काम में जुटी है। करीब 10 से 12 मजदूरों की टीम काम कर रही है जो गुरुवार तक इस काम को पूरा कर सकती है।

निर्माण के बीच खामियों से जुड़ी शिकायत: बेगमपुल स्टेशन के बाहर बहुत तेजी से काम शुरू किया गया है। निर्माण कार्य के चलते कुछ खामियों को नजर अंदाज किया जा रहा है, जिस कारण यहां रहने वाले लोग परेशान हैं। कोठी नंबर 81 में रहने वाले मनोज बताते हैं कि यहां काम शुरू होने के बाद एक पाइप डाला गया था जो अब चोक हो चुका है। जरा सी बारिश होते ही यहां डेढ़ फुट तक पानी भर जाता है। इसका असर पास ही बने पेट्रोल पंप पर भी पड़ रहा है। पंप मैनेजर तेजपाल सिंह ने दैनिक भास्कर को बताया कि वह अफसरों को समस्या से अवगत करा चुके हैं। आश्वासन मिलता है लेकिन समस्या का समाधान कई महीने बाद भी नहीं मिला।

मेरठ प्रोजेक्ट से जुड़े कुछ खास बिंदु

  • यह प्रोजेक्ट रैपिडएक्स के चार रैपिड रेल कॉरिडोरों में से पहला है।
  • इसको ऐसे डिजाइन किया गया है कि ट्रेन 180 किमी.प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।
  • मेरठ से दिल्ली महज 50 से 55 मिनट में पहुंचा जा सकेगा।
  • नमो भारत ट्रेन दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक चलेगी।
  • मेरठ में मेरठ साउथ स्टेशन के बाद शताब्दीनगर, बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशन हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments