– पुरस्कृत शिक्षक वेलफेयर सोसाइटी ने की बैठक, समस्याओं पर मंथन किया।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। पुरस्कृत शिक्षक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शिक्षक भवन केसरगंज में जनपदीय बैठक आयोजित की गई। जिसमें इस साल ‘राज्य शिक्षक पुरस्कार’ से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कृत शिक्षिका रेनू सिंह कदान का सम्मान किया गया। रेनू सिंह कदान कम्पोजिट विद्यालय खिर्वा जलालपुर में सहायक अध्यापिका है।
कार्यक्रम में रेनू सिंह का माल्यर्पण करने के साथ ही स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवपुरस्कृत शिक्षिका रेनू सिंह कदान ने अपने द्वारा किये गये कार्यों और नवाचारों के बारे में भी बताया। जिसमें उन्होंने दिव्यांग बच्चों पर अधिक कार्य करने की बात कही। कहा कि पुरस्कार पाने के बाद और अधिक जिम्मेदारी के साथ सेवा करने की प्रेरणा मिली है।
मीटिंग में पुरस्कृत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर मंजू शर्मा, रामेश्वर दयाल त्यागी, कमरुन्निसा जैदी, ऋषिपाल सिंह, आनन्द स्वरूप गोयल और संरक्षक व सभापति पदम सैन मित्तल ने विचार रखे। जिनमें से मुख्य समस्याओं के रूप में नि:शुल्क बस यात्रा कूपन, स्मार्ट कार्ड, नवीन पुरस्कृत शिक्षकों का परिचय पत्र, पुरस्कार प्रोत्साहन भत्ता, बेसिक शिक्षा में पुरस्कृत शिक्षकों को भी 65 वर्ष तक सेवा करने का मौका दिया जाना, रेल किराया छूट की बहाली, सरकारी समितियों में भागीदारी, आदि मुद्दों पर मंथन किया गया।
मीटिंग का संचालन मतीन अंसारी ने किया। फेरु सिंह, ऊषा रानी मित्तल, दीप्ति गुप्ता ,याकूब अली गहलौत, अब्दुल समद खान, अय्यूब खाँ, ओमकार शर्मा, महेन्द्र पाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।