- डाल्फिन व अन्य जलीय जीवों के संरक्षण विषय पर कार्यशाला का आयोजन।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। वानिकी प्रशिक्षण केन्द्र, हस्तिनापुर, जनपद मेरठ में गंगा में डाल्फिन व अन्य जलीय जीवों के संरक्षण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का आयोजन वन विभाग और डब्लूडब्लूएफ (वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर) के सहयोग से किया गया। डाल्फिन व अन्य जलीय जीवों के संरक्षण से संबंधित कार्यशाला में मेरठ, मुज़फ़्फ़नगर, बिजनौर, हापुड़, अमरोहा के प्रभागीय निदेशकों, क्षेत्रीय वन अधिकारियो के साथ वन विभाग के फ्रंटलाइन स्टाफ ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया, कार्यक्रम में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी द्वारा गंगा डॉल्फिन तथा अन्य जलीय जन्तुओ की पारिस्थितिकी तंत्र में उनकी महत्ता के बारे में बताया, कायर्शाला में डब्लूडब्लूएफ के संजीव यादव, वन्यजीव विशेषज्ञ द्वारा वन विभाग के स्टाफ को पावर पॉइन्ट प्रेजेंटेशन के माध्यम से डाल्फिन और अन्य जलीय जीवों के संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई।