जिलाध्यक्ष की तरफ से एसएसपी को दिए पत्र में की कार्रवाई की मांग।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। आॅल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को जान से मारने की धमकी देने और उन पर हमले की साजिश का मामला सामने आया है। इसे लेकर मेरठ में पार्टी के जिलाध्यक्ष चौधरी फईम राजा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर सुरक्षा और कार्रवाई की मांग की है।
जिलाध्यक्ष ने तहरीर में लिखा है कि शौकत अली साहब को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाई जा रही हैं। साथ ही उन्हें धमकाने और हमला करने की योजनाएं बनाई जा रही हैं। इसका उद्देश्य पार्टी की गतिविधियों को बाधित करना और माहौल खराब करना है। उन्होंने कहा कि शौकत अली एक सम्मानित व्यक्ति हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा बना हुआ है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। इससे प्रदेश अध्यक्ष की जान को खतरा बढ़ गया है। जिलाध्यक्ष ने मांग की है कि पुलिस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे, ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
चौधरी फईम राजा ने प्रशासन से अपील की कि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जाएं और शौकत अली साहब को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। साथ ही, धमकी देने वालों और अफवाह फैलाने वालों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।



