शिकायतकर्ता ने एसएसपी से लगाई गिरोह पर कार्रवाई करने की गुहार।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। बीमा फ्रॉड करने वाले एक संगठित गिरोह का मामला सामने आया है। कृष्णा नगर, रुड़की रोड निवासी दीपक पुत्र स्व. धन्नराज सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर गंभीर खुलासा किया है।
दीपक ने बताया कि बीमा कंपनियों में कार्यरत कुछ एजेंट और उनके मैनेजर मिलकर मृत व्यक्तियों के नाम पर फर्जी बीमा पॉलिसी बनवाते हैं और क्लेम उठाकर करोड़ों रुपये का घोटाला कर रहे हैं। वर्ष 2017 से एजेंट मैनेजर प्रदीप कुमार लगातार उसे एजेंट के रूप में काम करने के लिए प्रेरित करता रहा। प्रदीप कुमार और उसके सहयोगी एक अंतरराज्यीय बीमा फ्रॉड गिरोह से जुड़े हैं। आरोप है कि इन लोगों ने शिकायतकर्ता के नाम से भी फर्जी हस्ताक्षर कर एजेंट कोड और बीमा पॉलिसी तैयार कर दी।
पत्र में कहा गया है कि गिरोह के सदस्य मृत व्यक्तियों के नाम पर बीमा करवाकर फर्जी दस्तावेज लगाते हैं और फिर क्लेम की राशि हड़प लेते हैं। इस धोखाधड़ी में गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़ सहित कई जिलों का नेटवर्क सक्रिय है। शिकायतकर्ता ने यह भी आशंका जताई है कि गिरोह के कुछ लोग हत्या जैसी वारदातों में भी शामिल हो सकते हैं।
दीपक ने एसएसपी से मामले की गहन जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में और लोग इस बीमा ठगी के शिकार न बनें।