14 सितंबर को चौधरी चरण सिंह विवि में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। देश विरोधी ताकतों को बेनकाब करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अश्वनी उपाध्याय 14 सितंबर को चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को आयोजन समिति ने पत्रकार वार्ता में दी।
आयोजन समिति के अजय गुप्ता, अरुण सिंघल ने बताया कि विश्व की अनेक घातक शक्तियों और विश्वव्यापी आर्थिक शक्तियां वर्तमान में भारतवर्ष को हानि पहुंचाने के लिए अनेक प्रकार से सक्रिय हैं और देश के अंदर भी उन शक्तियों के एजेंट कार्य कर रहे हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के प्रख्यात अधिवक्ता अश्वनी उपाध्याय अनेक विषयों पर सुप्रीम कोर्ट और अन्य माध्यमों से ऐसी शक्तियों को बेनकाब करने में लगातार प्रयासरत हैं।
अश्वनी उपाध्याय 14 सितंबर को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि, ऐसे सभी ज्वलंत विषयों पर उनका संबोधन हम सभी के लिए प्रेरणाप्रद रहेगा। डा. अश्विनी उपाध्याय पीआईएल मेन ओफ इंडिया के नाम से चर्चित राजनैतिक इतिहास के कानूनी विश्लेषण की व्याख्या के अनोखे विश्व शिल्पकारधारा के प्रखर वक्ता और अपनी ओजस्वी तथ्यात्मक प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुक्त कर देने की विलक्षण क्षमता के धनी हैं।
उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय सम्मान समेत 23 पुरस्कारों से सम्मानित दिव्य प्रेम मिशन के संस्थापक नर-नारायण की सेवा में रस पूर्व प्रचारक, श्रेष्ठ साधक आशीष भैया जी और चिकित्सा गुरु के नाम से विख्यात आचार्थ तिवारी भी इस कार्यक्रम में रहेंगे।