निगम की टीम के सामने खड़े हापुड़ अड्डे के व्यापारी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। हापुड़ अड्डे पर गुरुवार सुबह उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची। जैसे ही टीम ने कार्रवाई शुरू की, स्थानीय व्यापारियों ने कड़ा विरोध जताया। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गए और टीम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
स्थिति बिगड़ती देख नगर निगम अधिकारियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। नौचंदी और लिसाड़ी गेट थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया और स्थिति को किसी तरह काबू में लिया।
व्यापारियों का कहना था कि निगम बिना किसी पूर्व सूचना के कार्रवाई कर रहा है, जिससे उनकी रोजी-रोटी प्रभावित होगी। वहीं नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि हापुड़ अड्डे पर लंबे समय से सड़क किनारे अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं। इससे जाम की समस्या बनी रहती है और आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
पुलिस की मौजूदगी में जब माहौल शांत हुआ तो नगर निगम टीम ने दोबारा अभियान शुरू किया। बुलडोजर से सड़क किनारे बने अवैध ठेलों और खोखों को हटाया गया। निगम अधिकारियों ने साफ कहा कि शहर में कहीं भी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमित अभियान चलाए जाएंगे।