शारदा एक्सप्रेस डिजिटल मेरठ। शॉप्रिक्स मॉल में बृहस्पतिवार को फिल्म प्रमोशन का कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अभिनेता अरशद वारसी पहुंचे। दोनों सितारों ने फैंस से हाथ मिलाकर अभिवादन किया और लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने अपनी आने वाली फिल्म Jolly LLB 3 के बारे में बातचीत की और लोगों से थिएटर में फिल्म देखने की अपील की। मॉल में कलाकारों को देखने के लिए भीड़ उमड़ी और माहौल पूरी तरह फिल्मी सितारों के नाम रहा।