Friday, September 12, 2025
Homepolitics newsजगदीप धनखड़ ने दी सीपी राधाकृष्णन को बधाई

जगदीप धनखड़ ने दी सीपी राधाकृष्णन को बधाई

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के राज्यपाल और बीजेपी के सीनियर नेता सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल की। इस जीत के बाद देशभर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें बधाई दी। इसी बीच पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी अपने उत्तराधिकारी को पत्र लिखकर जीत की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि आपका (सीपी राधाकृष्णन) इस सम्मानित पद पर चयन हमारे देश के प्रतिनिधियों के विश्वास और भरोसे को दर्शाता है।

धनखड़ ने कहा कि उनके (सीपी राधाकृष्णन ) व्यापक अनुभव से उपराष्ट्रपति का पद और अधिक गौरव प्राप्त करेगा। राधाकृष्णन को लिखे एक पत्र में धनखड़ ने कहा इस प्रतिष्ठित पद पर आपका आसीन होना हमारे राष्ट्र के प्रतिनिधियों के विश्वास और भरोसे को दशार्ता है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में राधाकृष्णन के व्यापक अनुभव को देखते हुए उनके नेतृत्व में यह पद निश्चित रूप से और भी अधिक सम्मान एवं गौरव प्राप्त करेगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments