– गुरु तेग बहादुर के जुलूस के लिए बना रहे थे द्वार, पांच गंभीर रूप से घायल।
रामपुर। गुरु तेग बहादुर के जुलूस के लिए स्वागत द्वार बनाते समय दर्दनाक हादसा हो गया। थाना बिलासपुर क्षेत्र की नवीन मंडी में लोहे का स्वागत द्वार बनाते वक्त 6 मजदूर 11000 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए। हादसे में राजीव कुमार (30) की मौके पर मौत हो गई। वह गांव धावनी हसनपुर का रहने वाला था। पांच अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों में सुशील कुमार (32), आकाश (25), अभय कुमार (21), गौरव कुमार कश्यप (25) और गुलाबी (32) शामिल हैं। सभी मोहल्ला सिनेमा रोड के रहने वाले हैं।
घायल मजदूर गौरव कश्यप ने बताया कि अंधेरा होने के कारण ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन दिखाई नहीं दी। लोहे का गेट खड़ा करते समय वह लाइन से टकरा गया। इससे तेज चिंगारी निकली और सभी मजदूर करंट की चपेट में आ गए।
घायलों को पहले स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज जारी है। यह स्वागत द्वार आसाम से उत्तराखंड जा रहे 350 वर्ष पुराने गुरु तेग बहादुर के जुलूस के लिए बनाया जा रहा था। इस जुलूस में हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं।
घायल गौरव कश्यप ने बताया कि उसके चाचा चिम्मन कश्यप डेकोरेशन का काम ठेकेदारी पर करते हैं। सारे मजदूर उन्हीं की ठेकेदारी में लोहे का स्वागत द्वार बनाने बना रहे थे, जिस दौरान हादसा हुआ।दूसरे घायल अभय ने बताया कि वह हर साल नगर कीर्तन के लिए विशाल लोहे का गेट बनाने का काम करते हैं। गेट खड़ा करते समय यह बिजली की लाइन से चिपक गया, जिससे हादसा हुआ।