शारदा रिपोर्टर मेरठ। दौराला थाना क्षेत्र में डायल-112 पर तैनात होमगार्ड ने शराब न मिलने पर शराब के ठेके में आग लगा दी। घटना शनिवार देर रात की है। पूरी घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें होमगार्ड ठेके में आग लगाते नजर आ रहा है। अब ये सीसीटीवी फुटेज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें नजर आ रहा है कि होमगार्ड ने नकाब पहना है। इसके बाद ठेके पर पेट्रोल छिड़कता है और आग लगाता है। पुलिस के अनुसार, आरोपी देर रात अंग्रेजी शराब के ठेके पर पहुंचा। उसने सेल्समैन से उधार में शराब मांगी। सेल्समैन ने मना कर दिया।
इसके बाद आरोपी वहां से चला गया। कुछ देर बाद वह नकाब पहनकर लौटा और ठेके पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। इससे कोई बड़ी घटना नहीं हुई।
ठेके के सेल्समैन की शिकायत पर आरोपी होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
यह घटना पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। आरोपी की डायल-112 में तैनाती के कारण क्षेत्र के लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं। थाना दौराला पुलिस मामले की जांच कर रही है।