- जीवन अस्पताल का लाइसेंस निलंबन होने पर सीएमओ से मिले निजी अस्पताल संचालक।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मंगल पांडे नगर स्थित भारत पैट्रोल पम्प के पास जीवन अस्पताल का पंजीकरण निलंबित करने के विरोध में मंगलवार को व्यापारी नेता जीतू नागपाल के नेतृत्व में दर्जनों अस्पताल संचालकों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कटारिया के आफिस पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि, शहर में अधिकांश ऐसे अस्पताल है, जो मरीजों का बेहतर इलाज करते हैं, बावजूद इसके असपताल संचालकों को परेशान करने की नीयत से कुछ बाहरी लोग ऐसे अस्पतालों के विरोध में सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन करते हैं और फिर प्रदर्शन करने वाले और सीएमओ कार्यालय पर तैनात अधिकारी और कर्मचारी पैसों की डिमांड करते हैं।
उन्होंने कहा कि, जीवन अस्पताल भी ऐसे ही एक मामले में शिकार होता हुआ नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि, हाल ही में कुछ व्यक्तियों द्वारा जीवन अस्पताल की शिकायत की गई थी।
जिसके बाद सीएमओ के आदेश पर जीवन अस्पताल के मामले में एक टीम गठित कर जांच की गई तो, आरोप है कि, जांच में कोई कमियां नहीं पाई गई। जबकि, सीएमओ डॉ अशोक कुमार कटारिया ने द्वारा बीती 26 अगस्त को जीवन अस्पताल के पंजीकरण को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने का आदेश दिया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि, सीएमओ के आदेश में पंजीकरण निलम्बन का मुख्य आधार यह लिया गया है कि, अस्पताल द्वारा मरीज सुरैया के इलाज के सम्बन्ध में गठित समिति को अभिलेख उपलब्ध नही कराये गये हैं और सुरैया का इलाज किस चिकित्सक द्वारा कराया गया है। यह जानकारी भी नही
दी गई।
उन्होंने कहा कि, जबकि, सत्यता यह है कि इस पूरे प्रकरण में जीवन अस्पताल का कोई दोष या कमी नहीं है। क्योंकि, जांच समिति के समक्ष अस्पताल द्वारा अपना स्पष्टीकरण मय कागजात के जांच समिति को बीते साल 9 सितंबर को ही उपलब्ध करा दिया गया था।


