Home CRIME NEWS गौरक्षक के फरार कातिलों पर इनाम घोषित करने की मांग, भाई ने...

गौरक्षक के फरार कातिलों पर इनाम घोषित करने की मांग, भाई ने जताया जान का खतरा

0

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। कुछ महीनों पहले ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में हुई गौरक्षक की हत्या के मामले में चार आरोपी अब तक फरार हैं। मृतक के भाई ने आरोपियों से अपनी जान का खतरा बताते हुए फरार आरोपियों पर इनाम घोषित किए जाने की मांग की है।

 

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सद्दीक नगर का रहने वाला इमरान भारती मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा। इमरान ने बताया कि बीती आठ जुलाई को उसके गौ रक्षक भाई आसिफ भारती की ब्रह्मपुरी क्षेत्र स्थित ट्यूबवेल के पास गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने आदिल, परवेज, शोएब और आदिल नाम के एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। जबकि काला बाबू, हाजी पप्पू, आबिद और नौशाद अब तक फरार हैं।

 

इमरान ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही भी की है। मगर अब तक फरार आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी। जबकि खुले घूम रहे आरोपी अब इमरान की हत्या की धमकी दे रहे हैं।

 

इमरान ने बताया कि उसके भाई गौ रक्षक दिलशाद भारती की भी कुछ साल पहले हत्या की गई थी। उसने अब अपनी भी जान का खतरा बताते हुए अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है। इसी के साथ फरार चल रहे आरोपियों पर इनाम घोषित करते हुए उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here