- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग
- दिव्यांग मोहित के समर्थन में छात्रों ने किया पुलिस आफिस पर प्रदर्शन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रोफेसर दुष्यंत कुमार चौहान पर कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को दर्जनों दिव्यांग पुलिस आफिस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि, छात्र मोहित रस्तोगी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति से वातार्लाप कर रहे थे। आरोप है कि, अचानक पीछे से आकर बिना किसी वजह के प्रोफेसर दुष्यंत कुमार चौहान ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की। जब प्रोफेसर दुष्यंत कुमार चौहान को कुलपति ने हाथ पकड़कर अपने कार्यालय में अन्दर लो जाने लगी, तभी प्रोफेसर ने मोहित को लगंडा लुला कहते हुए बाहर देख लेने को धमकी दी।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि प्रोफेसर दुष्यंत कुमार चौहान ने पूर्व में भी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के केपी हास्टल के छात्रों क साथ रात्रि में लाठी डंडे से मारपीट की थी। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। इस प्रकरण में अभी तक प्रोफेसर दुष्यंत कुमार चौहान पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके चलते दिन-प्रतिदिन प्रोफेसर दुष्यंत कुमार चौहान का मनोबल बढ़ता जा रहा है।
बता दें कि बुधवार को भी दिव्यांग मोहित ने समर्थकों संग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति सचिवालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। दिव्यांगजनों के आक्रोश को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रोफेसर दुष्यंत कुमार चौहान को सभी अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए संबंधित ई-रिक्शा चालक को भी हटा दिया है।
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता और आरटीआइ एक्टिविस्ट एडवोकेट आदेश प्रधान ने कहा कि, यह केवल मोहित रस्तोगी का नहीं, बल्कि हर छात्र का अपमान है। मूटा के अध्यक्ष विजय राठी ने भी कुलपति से मुलाकात कर छात्रों की मांगों का समर्थन किया। चार घंटे से अधिक चले प्रदर्शन में कुलपति के लिखित कार्रवाई का आदेश देखने के बाद ही धरना समाप्त किया गया।
यह खबर भी पढ़िए-
यह खबर भी पढ़िए-
मेरठ: दिव्यांग शोध छात्र के साथ प्रोफेसर ने मारपीट की, छात्रों का जोरदार प्रदर्शन, जांच कमेटी बनी


